क्राइमजनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर में पुलिस टीम को फिर मिली बड़ी कामयाबी, दो तस्करों को गिरफ्तार कर बरामद की 129.60 ग्राम स्मैक

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। ऑपरेशन क्रेक डाउन के तहत पुलिस, एसओजी व एडीटीएफ की टीम ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 129.60 ग्राम स्मैंक बरामद की है। दोनों मूल रूप से बहेड़ी के रहने वाले हैं, जबकि वर्तमान में किच्छा में रह रहे हैं। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशन में नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रेक डाउन के अन्तर्गत कोतवाली टनकपुर की पुलिस टीम, ADTF व SOG की टीम ने टनकपुर-बनबसा मार्ग पर से दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 129.60 ग्राम स्मैंक बरामद हुई। वे बाइक संख्या UK04B/0293 पर सवार थे। पुलिस ने बताया कि पूर्व में पकड़े गए स्मैक तस्करों से पूछताछ में इनके नाम प्रकाश में आए थे। तब से पुलिस उनकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तस्करों में आरिश खान पुत्र जफर निवासी शाहगढ़ बियूलिया थाना बहेङी (बरेली) हाल नि० वार्ड नं० 18 कोतवाली किच्छा उम्र 35 ( 69.75 ग्राम स्मैक बरामद) व असलम खान पुत्र जफर निवासी शाहगढ़ बियूलिया थाना बहेङी (बरेली) हाल नि० वार्ड नं० 18 कोतवाली किच्छा उम्र 45 ( 59.85 ग्राम स्मैक बरामद) शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ ndps act की धारा 8/21 के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस ने बताया कि दोनों स्मैक को मैदानी क्षेत्रों से लाकर ऊंचे दामों में पहाड़ के युवाओं को उपलब्ध कराने के साथ साथ नेपाल राष्ट्र मे सप्लाई करते थे। पूछताछ में आरोपी आरिश ने बताया कि वह वर्ष 2011 में 307 IPc में थाना बहेङी से जेल गए था व एक वर्ष तक बरेली जेल में रहा। पुलिस टीम दोनों का अन्य आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पुलिस टीम में कोतवाल हरपाल सिंह, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, एसएसआई सुरेंद्र खड़ायत, एडीटीएफ प्रभारी गोविंद बिष्ट, एसआई कुंदन बोरा, कांस्टेबल मतलूब खान, नवल किशोर, राकेश रौकली, भुवन पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह, गुलाम जिलानी, विक्रम सिंह आदि शामिल रहे।