टनकपुर # मासूम की संदिग्ध मौत के मामले की पुलिस करेगी जांच, एसपी ने दिए आदेश

टनकपुर। पिछले दिनों नगर के मुख्य बाजार वार्ड नंबर आठ (नेहरू मार्ग) निवासी तीन माह के मासूम की संदिग्ध हालत में हुई मौत के मामले में एसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। शारदा रेंज के एसडीओ आरके मौर्य ने पुलिस से जांच की मांग की थी। वार्ड नंबर आठ निवासी तीन माह के जुबिन पुत्र शाहनवाज की घर के छत में पानी से भरी बाल्टी में गिरने से संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। परिजनों का कहना था कि बंदर उसे उठा ले गया और पानी की बाल्टी में डुबा दिया। परिजनों के बयान पर पुलिस के साथ अन्य लोग भी अचंभित थे। अब एसपी देवेंद्र पींचा ने जांच के निर्देश दे दिए हैं। टनकपुर के कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। इस संबंध में स्वजनों से नए सिरे से पूछताछ की जाएगी। साथ ही आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी। उन्होंने बताया कि जल्दी ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

