नवीनतममनोरंजन

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, कैसे हुई बॉलीवुड आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की मौत

ख़बर शेयर करें -

फेमस आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई की मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। देसाई बुधवार को अपने एनडी स्टूडियो में मृत पाए गए थे। उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में हैं। वहीं, अब नितिन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है। उनकी मौत फांसी लगाने से हुई है। रायगढ़ पुलिस का कहना है कि प्राइमाफेसी मौत का कारण फांसी है और शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इस बात का जिक्र किया गया है। बुधवार को चार डॉक्टरों की टीम ने नितिन देसाई का पोस्टमार्टम किया था। बताया गया है कि नितिन देसाई पर करोड़ों का कर्ज था।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
बता दें कि नितिन देसाई का शव खालापुर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जेजे अस्पताल भेजा था। बुधवार को रायगढ़ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उनके परिवार के सदस्यों ने इस बात की जानकारी दी है कि नितिन का अंतिम संस्कार एनडी स्टूडियो में किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करोड़ों का कर्ज होने की वजह ने नितिन ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। फिलहाल नितिन देसाई की विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

इंडस्ट्री को दी कई शानदार फिल्में
नितिन देसाई ने कई शानदार फिल्में बॉलीवुड को दी है। इनमें ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘लगान’, ‘जोधा अकबर’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी फिल्में शामिल हैं। नितिन ने इन फिल्मों ने बेहतरीन सेट डिजाइन किए थे। इन सभी फिल्मों में काफी राॅयल सेट देखे गए हैं, जिनकी हर बार तारीफ की जाती थी। नितिन को चार नेशनल अवाॅर्ड भी मिले हैं। उन्हें बेस्ट आर्ट डायरेक्टर के लिए भी सम्मानित किया गया था। नितिन देसाई की 2 अगस्त को सुबह 4:30 बजे आत्महत्या से मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद परिवार को सूचना दी गई।