टनकपुर

टनकपुर : वरिष्ठ दवा व्यापारी प्रकाश ओली का निधन हुआ, तमाम लोगों ने शोक जताया

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। वरिष्ठ दवा व्यापारी एवं हरेला क्लब के पूर्व उपाध्यक्ष प्रकाश ओली का कल देर शाम निधन हो गया। वे 52 वर्ष के थे और कुछ माह से अस्वस्थ चल रहे थे। उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना मिलते ही नगर में शोक की लहर दौड़ गई। वह अपने पीछे अपनी पत्नी निर्मला ओली समेत एक पुत्र और पुत्री का छोड़ गए हैं। गुरुवार की सुबह शारदा घाट में अंतिम संस्कार किया गया। जहां उनके पुत्र नीलेश ओली ने चिता को मुखाग्नि दी। मेडिकल एसोसिएशन, हरेला क्लब, संयुक्त चिकित्सालय कर्मियों, गोविंद बल्लभ पंत वैलफेयर सोसाइटी की ओर से शोक संवेदना व्यक्त की गई है। ओली मेडिकल स्टोर के स्वामी प्रकाश ओली के निधन पर दवा व्यापारियों ने शोक में प्रतिष्ठान बंद रखे। ओली के निधन पर मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष भुवन जोशी, कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, सचिव संजय पांडे, राजीव आर्य, एचएस बिष्ट, उप जिला चिकित्सालय सीएमएस डॉ. एचएस ह्यांकी, डॉ. वीके जोशी, डॉ. आफताब आलम, डॉ. उमर, फार्मेसिस्ट अनिल गडकोटी, बीसी पंत, जेएस कुंवर, महेश चंद्र भट्ट, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद अजय टम्टा, वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी, नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष हर्षवर्धन रावत, धर्मानंद पांडे, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भूपेंद्र प्रकाश जोशी, हरेला क्लब के संरक्षक डीडी धामी, धर्मेंद्र चंद, अध्यक्ष डीडी भट्ट, अजय गुररानी, कैलाश गड़कोटी, सुमन वर्मा, धीरेंद्र खर्कवाल, एमएन जोशी, अमित जोशी, गोविंद बल्लभ पंत वैलफेयर सोसाइटी के नवीन पंत, बसंत पुनेठा, संजय गर्ग समेत तमाम लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।