जनपद चम्पावतटनकपुरशिक्षा

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान टनकपुर में हुआ प्रधानमंत्री अपरेंटिस मेले का आयोजन

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। भारत सरकार के अधीन महानिदेशक प्रशिक्षण महानिदेशालय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय नई दिल्ली एवं प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय उत्तराखण्ड, हल्द्वानी के आदेशों के अनुपालन में सोमवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.पूर्णानंद जोशी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान टनकपुर में अप्रैन्टिस मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी हिमाशु कफल्टिया, रा०औ०प्र० संस्थान काशीपुर के प्रधानाचार्य जेपी टम्टा, संस्थान के प्रधानाचार्य कविन्द्र सिंह कन्याल व जिला सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कफल्टिया ने सभी प्रतिभागियों को रोजगार के लिए प्रेरित किया। इसके उपरान्त विभिन्न कम्पनियों से आये प्रतिनिधियों ने अपनी कम्पनी व कम्पनी में किये जाने वाले कार्य के विषय में सभी प्रतिभागियों को विस्तार से बताया। तत्पश्चात अभ्यर्थियों के परीक्षा ली गयी।

Ad
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान टनकपुर में प्रधानमंत्री अपरेंटिस मेले का शुभारंभ करते एसडीएम हिमांशु कफल्टिया।


अप्रैन्टिस मेला में टनकपुर, चम्पावत व खेतीखान सहित अनेक स्थानों से आये 206 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया। जिसमें विभिन्न कम्पनियों में तकनीकी योग्यता प्रशिक्षण हेतु कुल 580 अभ्यर्थियों की आवश्यकता थी। पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 80 अभ्यर्थियों का मौके पर चयन किया गया एवं 132 अभ्यर्थियों को कम्पनी के स्तर से अंतिम निर्णय लेते हुए दूरभाष / ई-मेल के माध्यम से अवगत कराये जाने की बात कही गयी। अप्रेन्टिस मेले में फ्लीटगार्ड फिल्टर्स प्राइवट लिमि०, इस्टर इन्ड्रस्ट्री लिमि०, पटेल इन्ड्रस्ट्री सितारगंज, पॉलीप्लेक्स कार्पोरेशन लिमि०, स्कील्ज़ डेस्क प्राइवेट लिमि०, इन्डोरेन्ट टैक्नोलॉजीज, ल्यूमेक्स ऑटो टैक्नोलॉजीज, स्त्रीलबड इन्टरनेशनल, ल्यूमेक्स इंडस्ट्रीज, एडवीक हाइटेक हुआमाकी इंडिया लिमिटेड एवं नेस्ले लिमि० कम्पनियों ने भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान के समस्त कार्यदेशक अनुदेशक व कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महेश आर्या एवं गिरीश जोशी अनुदेशक संयुक्त रूप से किया।

Ad