जनपद चम्पावतस्वास्थ

चम्पावत : अब टनकपुर में हर दिन होंगे अल्ट्रासाउंड परीक्षण, सात सालों से रिक्त चल रहा था रेडियोलॉजिस्ट का पद

ख़बर शेयर करें -
रेडियोलॉजिस्ट डॉ. एलएम रखोलिया का स्वागत करते टनकपुर के सीएमएस डॉ.घनश्याम तिवारी और अन्य।

टनकपुर। उप जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को अल्ट्रासाउंड परीक्षण की सुविधा पूरे सात साल बाद मिलने जा रही है। अब यहां हर दिन अल्ट्रासाउंड होंगे। लोहाघाट के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. एलएम रखोलिया को टनकपुर भेजा गया है। यहां जून 2015 के बाद से रेडियोलॉजिस्ट का पद रिक्त चल रहा था। अब टनकपुर उप जिला अस्पताल आने वाले मरीजों को अल्ट्रासाउंड परीक्षण के लिए निजी अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। मालूम हो कि टनकपुर उप जिला अस्पताल में जून 2015 से रेडियोलॉजिस्ट का पद रिक्त था। बाद में दिसंबर 2020 से लोहाघाट के रेडियोलॉजिस्ट को सप्ताह में दो दिन टनकपुर अस्पताल संबद्ध कर सुविधा जरूर दी गई, लेकिन फिर भी सप्ताह में चार दिन लोगों को परीक्षण की सुविधा नहीं मिलने से निजी अस्पताल जाने की मजबूरी बन गई थी। वहीं डॉ. लक्षिता बिष्ट लोहाघाट की नई रेडियोलॉजिस्ट होंगी।
सात साल बाद टनकपुर को रेडियोलॉजिस्ट मिलने से आम लोगों को तो राहत मिली ही है इसके साथ ही अस्पताल की व्यवस्था भी सुधर सकेगी। शुक्रवार को अस्पताल के डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ ने डॉ. एलएम रखोलिया का स्वागत किया। सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवारी, डॉ. हेमंत शर्मा, डॉ. मो. उमर, डॉ. आफताब, डॉ. वीके जोशी, डॉ. राजवीर सिंह, फार्मासिस्ट महेश भट्ट, जगदीश सिंह कुंवर आदि ने कहा कि अल्ट्रासाउंड परीक्षण की सुविधा मिलने से मरीजों को राहत मिलेगी।

चम्पावत के एक्सरे तकनीशियन को टनकपुर संबद्ध किया
टनकपुर। टनकपुर के उप जिला अस्पताल में एक्सरे तकनीशियन के रिक्त पद पर चम्पावत जिला अस्पताल के आशीष कुमार को भेजा गया है। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने उन्हें चम्पावत जिला अस्पताल से टनकपुर संबद्ध किया है। दो और तकनीशियन होने से जिला अस्पताल में व्यवस्था प्रभावित नहीं होगी। टनकपुर उप जिला अस्पताल में 19 मार्च 2019 से एक्सरे परीक्षण बंद थे। इस साल मई में सितारगंज अस्पताल के एक्सरे तकनीशियन को टनकपुर संबद्ध करने से एक्सरे परीक्षण शुरू हुए। जुलाई में आशीष कुमार का सितारगंज से चम्पावत स्थानांतरण हो गया था।

पाटी अस्पताल की नई प्रभारी बनीं डॉ. गुरुशरण कौर
पाटी। पाटी अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सौरभ सैनी का कोटद्वार स्थानांतरण हो गया है। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने भिंगराड़ा की डॉ. गुरुशरण कौर को पाटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रभारी अधिकारी बनाया है। डॉ. कौर ने शुक्रवार को नए पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वहीं देवीधुरा के डॉ. अरुण को भिंगराड़ा के अस्पताल भेजा गया है।