देशनवीनतमराजनीति

राहुल गांधी ने फिर दिखाया बड़ा दिल : स्मृति को लेकर पार्टी नेताओं की दी सख्त हिदायत, कहा- कोई भी कुछ न बोलें

ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली। रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी की नेता स्मृति ईरानी को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि कोई भी उनके खिलाफ बयानबाजी नहीं करेगा।

कांग्रेस सांसद ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी पर विवादित टिप्पणी करने वालों को आड़े हाथ लिया। उन्होंने ‘एक्स’ पर हिदायत देते हुए लिखा कि स्मृति के खिलाफ अभद्र बयान करने वाले कतई बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव में जीत-हार जीवन का एक हिस्सा है। इसका यह मतलब नहीं कि हारने पर किसी को अपमानित किया जाए। यह इंसान की कमजोरी को प्रदर्शित करता है। यह बहादुरी का काम नहीं है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि किसी भी नेता के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने और बुरा व्यवहार करने से बचें।

राहुल ने क्यों किया ऐसा पोस्ट
बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद से ही स्मृति ईरानी की हार को लेकर ट्रोल किया जा रहा था। यहां के किशोरी लाल शर्मा ने उन्हें बड़े मार्जिन से हराया. इसके साथ-साथ स्मृति ईरानी को बंगला खाली करने को लेकर भी निशाना बनाया जा रहा है। वहीं, लोकसभा चुनाव 2019 में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को करारी शिकस्त दी थी।

Ad