उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में बारिश का दौर शुरू, 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आएगा तूफान, सोमवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इससे बारिश का दौर आरंभ हो चुका है। देहरादून सहित उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। कहीं कहीं मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का दौर 19 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान कल सोमवार यानी 18 अक्टूबर को कई स्थानों पर भारी से भारी बारिश होगी। इससे मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों से सतर्क रहने को कहा है। आज रविवार यानी कि 17 अक्टूबर का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का जो दौर शुरू हुआ, वह जारी रहेगा। पर्वतीय क्षेत्रों मेंकही कही भारी से बहुत भारी बारिश की भी संभावना है। गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि, 60 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसकी गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा भी हो सकती है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, कल 18 अक्टूबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिले में 3500 मीटर की ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बर्फबारी की भी संभावना है। साथ ही उत्तराखंड के हरिद्वार और उधमसिंह नगर में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। यही नहीं, उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, देहरादून, टिहरी, पौड़ी जिले में कई स्थानों पर भी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने की घटनाएं होंगी। 60 से 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से झक्कड़ आएगा। इसकी गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक होने की संभावना है। अगले दिन 19 अक्टूबर को ओरेंज अलर्ट है। कुमाऊं और गढ़वाल में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पर्वतीय जिलों में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना है। चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। साथ ही ओलावृष्टि से मौसम में ठंडक आएगी। इसके बाद से समूचे उत्तराखंड का मौसम शुष्क रहने की संभावना है।