टनकपुर

पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में सुविधाओं की मांग के लिए उठी आवाज

ख़बर शेयर करें -

प्रमुख आध्यात्मिक मां पूर्णागिरि धाम में मोबाइल टावर बढ़ाने की आवाज उठी है। गुरुवार को भैरव मंदिर में मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पुजारियों ने ठुलीगाड़ और काली मंदिर में मोबाइल टावर स्थापित करने की मांग उठाई।
पुजारियों ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैंक का एटीएम खोलने के साथ ही पूर्णागिरि धाम के आसपास के गांवों के लिए मिनी बैंक और स्थायी स्वास्थ्य केंद्र की जरूरत बताई। कहा कि टैक्सी यूनियन में विवाद से श्रद्धालुओं को अधिक किराया देने को मजबूर होना पड़ रहा है। पंडित कमलापति पांडेय ने बूम, ठुलीगाड़ और भैरव मंदिर की पार्किंग सुविधा को उपयोग में लाने के साथ ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर आने वाले वाहनों से पार्किंग शुल्क बूम के बजाय ठुलीगाड़ में लिए जाने की सलाह दी। होली बाद होने वाले मेले में रोडवेज की बस सेवा बढ़ाने का सुझाव दिया।
एसडीएम सुंदर सिंह ने कहा कि सुविधाओं के लिए संबंधित विभागों को पत्र भेजा जाएगा। बैठक में जिला पंचायत के एएमए भगवत पाटनी, जल संस्थान एई बीएस कुआर्बी, विपिन कलौनी, ऊर्जा निगम के जेई नरेंद्र श्रीवास्तव, वन विभाग के त्रिलोचन जोशी भरत सिंह, मंदिर समिति के सचिव पंडित सुरेश तिवारी, कोषाध्यक्ष नवीन तिवारी, उपाध्यक्ष नीरज पांडे, पंडित मोहन पांडे, राजेंद्र तिवारी, दुर्गादत्त तिवारी, खीमानंद पांडे, मनोज पांडे, शंकर तिवारी, गिरीश पांडे, महेश पांडे, दिनेश पांडे आदि मौजूद रहे।