रोड कटिंग से स्कूल भवन के लिए पैदा हुआ खतरा, सुरक्षा दीवार लगाए जाने की मांग
चम्पावत। धूरा तलियाबांज रोड कटिंग की वजह से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तलियाबांज के भवन को खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने डीएम को पत्र लिख कर स्कूल भवन बचाए जाने की गुहार लगाई है। साथ ही सड़क की कार्यदायी संस्था पर कृषि योग्य भूमि को नुकसान पहुंचाए जाने का भी आरोप लगाया है। भाजपा नेता शंकर दत्त जोशी, पार्वती देवी, किशोर चंद्र, राधा बल्लभ आदि ने डीएम को भेजे गए पत्र में कहा है कि लोक निर्माण विभाग की ओर से रोड की बेतरतीब कटिंग की वजह से स्कूल भवन को खतरा हो गया है। लगातार हो रहे भूस्खलन से कभी भी स्कूल भवन को नुकसान पहुंच सकता है। आरोप है कि रोड कटिंग मलवा उनके खेतों में फेंका जा रहा है। जिससे उनकी कृषि योग्य भूमि खराब हो रहे है। फलदार वृक्षों को भी हानि पहुंच रही है। ग्रामीणों ने स्कूल भवन बचाने व उनकी कृषि भूमि को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग की है। चेतावनी दी है कि यदि जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।