जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतमबनबसा

बनबसा में खड़े ट्रक से भिड़ी रोडवेज बस, बस चालक समेत पांच घायल

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर / बनबसा। नेशनल हाईवे 125 पर बनबसा में फागपुर गेट के समीप एक रोडवेज बस खड़े ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में रोडवेज बस चालक समेत पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों में ट्रक में सवार मजदूर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि रोडवेज बस चालक बगैर सवारी के बस दौड़ा ले गया था। इस वजह से बड़ा हादसा टल गया।

Ad
हादसे में घायल लोग


जानकारी के अनुसार गुरुवार को बनबसा में रोडवेज बस संख्या यूके07पीए/2982 ट्रक संख्या यूके03सी/1252 से भिड़ गई। इस दौरान एक कार भी बस की चपेट में आई। कार किसी चिकित्सक की बताई जा रही है। हादसे में वह बाल बाल बच गए। बस टनकपुर से बनबसा की ओर जा रही थी। हादसे में बस चालक मोहन कलौनी पुत्र स्व. रमेश चंद्र कलौनी व ट्रक में सवार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर में भर्ती कराया गया है। घायलों में ट्रक सवार किशन कुमार पुत्र शिव कुमार 28 वर्ष निवासी टैक्सी स्टैंड वार्ड नंबर चार टनकपुर, मोतीराम पुत्र राम अवतार 19 वर्ष निवासी पीलीभीत, कृष्ण कुमार पुत्र रामविलास 24 वर्ष निवासी पीलीभीत व रामस्वरूप पुत्र नंदकिशोर 19 वर्ष निवासी पीलीभीत शामिल हैं। वही रोडवेज बस चालक मोहन कलौनी 34 वर्ष के सिर और पांव पर गंभीर चोटें आई हैं। इस वजह से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। डॉ. उमर, डॉ. आफताब आलम, हेमंत शर्मा, फार्मेसिस्ट मोहित गडकोटी व महेश भट्ट ने घायलों का उपचार किया। डॉ. आफताब आलम ने बताया कि किशन कुमार के कमर व सिर पर चोट लगी है। रामस्वरूप के पैर के तलवे गम्भीर चोट आई है। घायलों में शामिल मोतीराम के उंगली में चोट है। कृष्ण कुमार को मामूली चोट आई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। एसआई हरीश प्रसाद, देवेंद्र मनराल, कांस्टेबल नवीन ने घायलों को पुलिस के वाहन से संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर पहुंचाया। बताया जा रहा है कि बस चालक मोहन कलौनी कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान है। रोडवेज के आरएम पवन मेहरा ने बताया कि घायल बस चालक कुछ माह से अवकाश पर चल रहा था। कहा यह भी जा रहा है कि महेश कलौनी चालक से जबरदस्ती बस छीन कर ले गया और बस को ट्रक से भिड़ा दिया।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड