एसडीएम कफल्टिया ने किया बसानीगोठ-सुवागोठ सम्पर्क मार्ग का उद्घाटन

टनकपुर। ग्राम सभा गैंडाखाली वार्ड नंबर तीन में बसानीगोठ से सुवागोठ तक बने संपर्क मार्ग का शुक्रवार को एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने उद्घाटन किया। रिटायर्ड कैप्टन हयात सिंह ठकुराठी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम ने ग्रामीणों को बधाई दी। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस संपर्क मार्ग की वे पिछले लम्बे समय से मांग उठा रहे थे। आज ग्राम प्रधान निर्मला सामंत एवं ग्राम सभा के वरिष्ठ लोगों के सहयोग से इसे पूर्ण रूप दिया गया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि देवेंद्र सामंत ने बताया कि संपर्क मार्ग का निर्माण मनरेगा योजना के तहत किया गया है। इस अवसर पर चंचल सिंह ठकुराठी, खीम सिंह, कुंवर सिंह, रूप सिंह, दुर्गा सिंह, भीम सिंह समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
