शहीद हवलदार हयात राम की स्मृति में ‘शहीद सम्मान यात्रा’ उनके पैतृक गांव मऊ पहुंची, आंगन की पवित्र मिट्टी संग्रहित
चम्पावत। जनपद के वीर सपूत शहीद हवलदार हयात राम की अमर स्मृति को अक्षुण्ण रखने के लिए बुधवार को शहीद सम्मान यात्रा उनके पैतृक गांव मऊ, विकासखंड बाराकोट पहुंची। इस भावपूर्ण अवसर पर, शहीद के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए और उनके आंगन की पवित्र मिट्टी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ संग्रहित किया गया।
शहीद हवलदार हयात राम के निवास स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में एनसीसी कैडेड्स द्वारा शहीद को भव्य सलामी दी गई। इस दौरान, शहीद वीर नारी श्रीमती उजाली देवी और उनके पुत्र व पुत्रवधू द्वारा नम आखों से उनके पवित्र आंगन की मिट्टी को एक ताम्र कलश में सौंपा गया।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी (सेवानिवृत्त) कर्नल उमेद सिंह ने इस अवसर पर कहा कि हम शहीद हयात राम के पैतृक घर से उनके आंगन की पवित्र मिट्टी को ताम्र कलश में रख रहे हैं। यह मिट्टी भावी पीढ़ियों के लिए राष्ट्र प्रेम और बलिदान की अक्षय प्रेरणा का स्रोत बनेगी।” संग्रहित की गई इस पवित्र मिट्टी को बाद में देहरादून में निर्मित हो रहे भव्य सैन्य धाम में स्थापित किया जाएगा। यह सैन्य धाम उत्तराखंड के सभी शहीदों के घरों की पवित्र मिट्टी से निर्मित किया जा रहा है, जो राज्य के शहीदों को समर्पित एक अनुपम स्मारक होगा।
इस अवसर पर, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी (सेवानिवृत्त) कर्नल उमेद सिंह ने वीर नारी श्रीमती उजाली देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और प्रशासन की ओर से उनके प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक, एनसीसी कैडेट्स, ग्रामीण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
