क्राइमनवीनतमनैनीताल

शर्मनाक : आठ साल की छात्र से छेड़छाड़, पूर्व खाद्य पूर्ति अधिकारी पर पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। सेवानिवृत्त खाद्य पूर्ति अधिकारी ने दुकान में बुलाकर आठ वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी। आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर कॉलोनी के लोगों ने मुखानी थाने में प्रदर्शन किया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर सेवानिवृत्त अधिकारी बिठौरिया नंबर एक निवासी गोपाल सिंह पर पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार मुखानी थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग छात्रा शनिवार दोपहर करीब 1:42 बजे अपनी दो सहेलियों के साथ छुट्टी के बाद घर जा रही थी। घर जाने के रास्ते में पूर्व खाद्य पूर्ति अधिकारी गोपाल सिंह की किराना दुकान है। इस बीच सभी छात्राएं चिप्स लेने के लिए वहां पर रुकीं। पूर्व अधिकारी ने दुकान के बाहर खड़ी बच्ची के गालों को छुआ। इसके बाद उसे दुकान के अंदर बुलाने की कोशिश की। वह नहीं गई। इसके बाद साथी दो छात्राओं को बुलाया। वह अंदर गई तो उन्हें एक चिप्स का पैकेट दे दिया। कुछ देर बाद जब बच्ची अपनी सहेलियों के साथ जाने लगी तो उसे आवाज देकर दुकान के अंदर बुला लिया जबकि साथ खड़ी छात्रा दुकान के कुछ आगे खड़ी हो गईं।

आरोप है कि इसी बीच दुकानदार ने दुकान के अंदर बच्ची से छेड़छाड़ की। जब छात्रा चिल्लाई तो उसकी साथी सहेलियां दुकान में पहुंची। इसके बाद छात्रा रोते हुए घर चली गई। छात्रा ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जब काफी देर तक मुकदमा नहीं हुआ तो मोहल्ले के लोग मुखानी थाना पहुंच गए। थाने में लोगों के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने पॉक्सो में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि टीम ने सीसीटीवी फुटेज ले ली है। फुटेज में चार बालिकाएं दुकान पर खड़ी दिखाई दी हैं। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। कहा कि आरोपी पर पॉक्सो में मुकदमा दर्ज कर लिया है।