चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : कुंदन बोहरा व प्रकाश कार्की को प्रांतीय कार्यकारिणी में मिली जगह

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रांतीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए चम्पावत जिले के डॉ. कुंदन सिंह बोहरा प्रांतीय उपाध्यक्ष बनाया है। वहीं प्रकाश सिंह कार्की को प्रांतीय मंत्री बनाया गया है। डॉ. कुंदन सिंह बोहरा इंटर कालेज इंद्रपुरी के प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत हैं, जबकि प्रकाश सिंह कार्की जनता उच्चतर माध्यमिक वि‌द्यालय मुड़ियानी चम्पावत के प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं।

दोनों नव नियुक्त पदाधिकारियों ने शिक्षा, शिक्षक और संगठन हित में काम करने का भरोसा दिलाया है। दोनों पदाधिकारियों के मनोनयन पर जिलाध्यक्ष कुंदन सिंह, जिला मंत्री विपिन बिष्ट सहित तमाम शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रसन्नता जताई है। डॉ बोहरा और कार्की ने प्रांतीय नेतृत्व का आभार जताया है।

Ad