चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : गोरलचौड़ मार्ग आज से दस दिनों तक यातायात के लिए रहेगा बंद

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला मुख्यालय स्थित गोरलचौड़ मार्ग में चार अगस्त से आने वाले दस दिनों तक यातायात पूर्ण रूप से बाधित रहेगा। प्रांतीय खंड लोक निमार्ण विभाग एक करोड़ रुपये की लागत से नाली निमार्ण का कार्य कर रहा है। इससे मार्ग पर यातायात के दौरान जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

प्रांतीय खंड लोनिवि 800 मीटर लंबी गोरलचौड़ सड़क पर नाली निर्माण का कार्य चार अगस्त रविवार से शुरू करेगा। निर्माण के कारण अगले 10 दिन तक यातायात पूरी तरह बाधित रहेगा। ह्यूम पाइप से नाली निमार्ण कार्य होने के बाद लोगों को जाम से भी निजात मिलेगी। कार्य शुरू होने से पूर्व विभागीय अधिकारियों ने सड़क का निरीक्षण कर सभी लोगों से इसमें सहयोग करने की अपील की है। निरीक्षण के दौरान जेई प्रकाश सिंह, सीएम कापड़ी, कमल पाठक, सचिन जोशी आदि मौजूद रहे।

विभिन्न विभाग समेत निजी स्कूल आते हैं मार्ग पर
चम्पावत। गोरलचौड़ मार्ग में कई सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ निजी स्कूल आते हैं। ऊर्जा निगम, खेल विभाग, होमगार्ड कार्यालय, नगर पालिका, श्रम विभाग, परिवहन कार्यालय, प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग सहित कई कार्यालय क्षेत्र में आते हैं। इस सड़क के बनने से इस इन सभी कर्मचारियों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को राहत मिलेगी और जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

प्रांतीय खंड लोक निमार्ण विभाग गोरलचौड़ मार्ग में रविवार से नाली निमार्ण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। कार्य के दौरान सभी प्रकार के वाहनों के लिए मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा। मनोज बिष्ट, सहायक अभियंता प्रांतीय खंड लोनिवि