जनपद चम्पावतटनकपुर

भारी बारिश से शारदा उफनाई, टनकपुर क्षेत्र में कई जगह हुआ जल भराव, लोगों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पर्वतीय व मैदानी क्षेत्र में कल रात से लगातार हुई भारी बारिश से शारदा नदी के साथ ही किरोड़ा नाला भी उफान पर आ गया। शारदा नदी के तटवर्ती क्षेत्र सहित सभी निचले इलाके जलमग्न हो गए। जिससे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार रात्रि से भारी बारिश सुबह 10 बजे तक लगातार हुई। वहीं पर्वतीय इलाके में रविवार को दिन में भी बारिश होती रही। जल स्तर बढ़ने पर शारदा नदी में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया।

पूर्णागिरि मार्ग के किरोड़ा, बाटनागाड़, ठूलीगाड़ आदि रोखड़ नाले भी उफनाए हुए थे। टनकपुर-पिथौरागढ़ मार्ग पर भी कई जगह जलभराव व कीचड़ की स्तिथि हो गयी। इसको देखते हुए पुलिस ने भी चम्पावत टनकपुर राज मार्ग पर चलने वालों के लिए अलर्ट जारी किया है। लोगों से अपील की गई है कि अति आवश्यक होने पर ही राजमार्ग पर यात्रा करें। टनकपुर से पिथौरागढ़ राजमार्ग पर कई जगह मार्ग बाधित रहा। टनकपुर से चम्पावत आने वाले वाहनो को ककराली गेट टनकपुर में रोका गया है। जिससे घंटों वाहन मार्ग खुलने के इंतजार में खड़े रहे। घसियारा मंडी, आमबाग, ज्ञानखेड़ा, बिचाई, मनिहारगोठ, विष्णुपुरी कालोनी, अप्सरा टाकीज क्षेत्र में पानी घरों के अंदर तक घुस गया।

11 बजे के करीब आफत की बारिश थमी, तब लोगों ने राहत की सांस ली। उसके बाद ही पर्वतीय क्षेत्र की ओर आवागमन सुचारू हो पाया। उधर प्रशासन, पुलिस व पालिका प्रशासन लगातर हालत पर नजर बनाए हुए थे। पालिका ने शारदा घाट क्षेत्र में लाउडस्पीकर से नदी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से सुरक्षित स्थानों में जाने की अपील स्थानीय लोगो से की। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया तहसीलदार एलएम तिवारी, नायब तहसीलदार पिंकी आर्य, राजस्व निरीक्षक गोविंद गिरी, पटवारी अमर सिंह मंगला, पवन जुकरिया, विरेन्द्र पुंडीर, प्रतिभा जोशी व सीओ अविनाश वर्मा, प्रभारी थानाध्यक्ष योगेश दत्त, पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष दीप चंद्र पाठक आदि ने बाढ़ प्रभावित व जलमग्न क्षेत्रों का जायजा लिया व स्थानीय लोगों से सतर्क रहने व सुरक्षित स्थानों में जाने को कहा।

Ad