चम्पावत में 150 पव्वे शराब के साथ दुकानदार गिरफ्तार


चम्पावत। बाजार चौकी पुलिस ने लॉकडाउन में अवैध रूप से दुकान खोलने और दुकान में अवैध रूप से शराब जमा करने के आरोप में एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। रविवार को बाजार चौकी पुलिस ने मल्लीहाट ने ईश्वरी दत्त जोशी निवासी पल्सों को साप्ताहिक बंदी (लॉकडाउन) में अपनी दुकान को खोलने एवं दुकान से 150 पव्वे अवैध शराब बरामद होने पर गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ कोतवाली चम्पावत में मुकदमा FIR No 21/21 अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम, धारा 269, 270, धारा 03 महामारी अधिनियम तथा धारा 51बी आपदा प्रबंधन अधिनियम पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में बाजार चौकी प्रभारी सोनू सिंह, कांस्टेबल जीवन सौन शामिल रहे।

