उत्तराखण्डबनबसा

फॉर्च्यूनर कार में नेपाल को ले जा रहे थे छह लाख रुपये, पुलिस ने पकड़ कर कस्टम के सुपुर्द किया

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। फॉर्च्यूनर कार में छह लाख रुपये भर कर नेपाल की ओर जा रहे दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बाद में उन्हें मय वाहन व धनराशि के कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया। पकड़े गए दोनों लोग हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं।
एसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस को भारत-नेपाल सीमा पर प्रतिबन्धित सामानों व निर्धारित सीमा से अधिक की धनराशि ले जाने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में गुरुवार को चौकी शारदा बैराज बनबसा थाना बनबसा के पास से वाहन फॉर्च्यूनर नंबर HR-34D-8619 में 02 व्यक्तियों सोनम पुत्र सिम्मी, निवासी सियाल रोड मनाली कुल्लू हिमाचल प्रदेश व रमेश श्रेष्ठा पुत्र रतन श्रेष्ठा ग्राम मसाला कुल्लू हिमाचल के कब्जे से भारत से नेपाल को 600,000 (छः लाख रू0) ले जाते हुए बरामद किये गये। दोनों व्यक्तियों से उक्त धनराशि के सम्बन्ध में वैध कागजात दिखाने को कहा गया तो वे कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाये। दोनों व्यक्तियों को मय धनराशि व वाहन के अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम में एसओ लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसआई कैलाश जोशी, कांस्टेबल अनिल कुमार, संजय शर्मा, विनोद चौहान व संजय शर्मा शामिल रहे।