भारत-नेपाल सीमा बनबसा में एसएसबी को मिली बड़ी सफलता, 1,924 ग्राम चरस के साथ एक को दबोचा

बनबसा/चम्पावत। भारत-नेपाल सीमा पर 57वीं वाहनी एसएसबी को सीमा पर तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली। एसएसबी ने एक नेपाली व्यक्ति को एक किलो 924 ग्राम चरस के साथ पकड़ा। जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया।

बुधवार को 57वी वाहिनी एसएसबी सितारगंज के सीमा चौकी बनबसा की सतर्क टीम ने अंतरराष्ट्रीय चेक पोस्ट पर नियमित जांच के दौरान नेपाल से भारत यात्रा कर रहे व्यक्ति के पास से एक्स-रे बैगेज मशीन की सहायता से संदिग्ध पदार्थ पकड़ा। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम सुबास बोहरा पुत्र भंतु, उम्र 30 वर्ष निवासी – ग्राम खोरी, जिला बाजांग, नेपाल बताया। जांच में पाया गया कि बरामद संदिग्ध मादक चरस है। उसका वजन 1 किलो 924 ग्राम निकला। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह यह मादक पदार्थ नेपाल से लाकर भारत के बनबसा क्षेत्र में बेचने जा रहा था। एसएसबी की टीम ने पकड़े गए व्यक्ति व जब्त की गई सामग्री को पुलिस के हवाले कर दिया।
एसएसबी टीम का नेतृत्व सहायक उपनिरीक्षक मार्कण्डेय यादव कर रहे थे। टीम में आरक्षी कृष्ण कुमार, ओंकार कुमार एवं पुष्पलता शामिल रहे। एसएसबी के कमांडेंट मनोहर लाल ने कहा है कि सशस्त्र सीमा बल तस्करी जैसी आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी बल इसी तरह की सतर्कता बरतता रहेगा।
