टनकपुरनवीनतमशिक्षा

विद्यामंदिर इंटर कॉलेज में हुआ छात्र संसद का गठन, शपथ दिलाई

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। विवेकानंद विद्यामंदिर इंटर कॉलेज में विद्यालय क्रियाकलाप की सक्रियता के लिए छात्र संसद का गठन किया गया। उसके बाद में कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में पुरातन छात्र व वर्तमान में यूनियन बैंक के प्रबंधक मनीष जोशी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई। कहा कि संसद के गठन का मुख्य उद्देश्य स्कूल के विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता सहयोग एवं सहकारिता की भावना का विकास करना है। कार्यक्रम का संचालन छात्र सांसद प्रमुख आचार्य पूरन सिंह बोरा ने किया। प्रधानाचार्य राकेश चंद्र पांडे ने छात्र संसद के महत्व बताया। प्रधानमंत्री के रूप में कर्तव्य पांडे, उप प्रधानमंत्री संध्या खर्कवाल, सेनापति आयुष पांडे, उप सेनापति नैतिक गड़कोटी, बाल पत्रकार दीर्घ पांडे एवं अन्य मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया। कार्यक्रम में वन विद्यालय के प्रबंधक दरबान सिंह करायत, डॉ. देवी दत्त जोशी आदि मौजूद रहे।