एसएसजे कैंपस चम्पावत में छात्र-छात्राओं ने कुलपति और परीक्षा नियंत्रक का पुतला फूंका

चम्पावत। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के चम्पावत कैंपस में छात्र छात्राओं ने परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किए जाने, कैंपस घोषित किए जाने के बावजूद लगातार फीस में बढ़ोतरी किए जाने जैसी तमाम समस्याओं को लेकर कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक का पुतला फूंका। छात्रों ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कैंपस बने चम्पावत को हटाने की मांग करते हुए कैंपस हटाओ कॉलेज वापस लाओ की मांग उठाई है।

छात्रों ने 22 मार्च के बाद सोमवार 24 मार्च को फिर से चम्पावत में विश्वविद्यालय के कुलपति और परीक्षा नियंत्रक का पुतला फूंका। कहा कि राजकीय डिग्री कॉलेज से एसएसजे कैंपस बनने के बाद सिर्फ शुल्क बढ़ा है, सुविधाएं नहीं। कहा कि हर सेमेस्टर में शुल्क लिया जा रहा है। जबकि पहले एक-एक सेमेस्टर छोड़ कर शुल्क लिया जाता है। शुल्क बढ़ी हैं लेकिन सुविधाएं नहीं बढ़ रही हैं। एक भी नई पुस्तक नहीं आई है। ऐसे में छात्र छात्राओं ने कैंपस हटाओ कॉलेज वापस लाओ की मांग की। विरोध प्रदर्शन में छात्रसंघ अध्यक्ष मुकेश महर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पारस महर, एबीवीपी नगर मंत्री दीपक भट्ट, विकास चौधरी, सम्राट, हरीश, अभय, मानसी भट्ट, पूजा, कमला, मनीषा, अंजलि, प्रियंका, कंचना आदि छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
