चम्पावत # कीचड़ के रास्ते स्कूल जाने को विवश हैं जीआईसी चल्थी के विद्यार्थी
चम्पावत। राजकीय इंटर कॉलेज चल्थी के विद्यार्थी कीचड़ के रास्ते स्कूल जाने को विवश हैं। इसको लेकर जीआईसी के प्रधानाचार्य ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर छात्र छात्राओं की समस्या को दूर किए जाने की मांग की है। प्रधानाचार्य ने डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि जीआईसी चल्थी राष्ट्रीय राजमार्ग से 300 मीटर दूर है। विद्यार्थियों को आने जाने के लिए कच्चा मार्ग है। जिसका उपयोग केवल विद्यालय आने जाने को किया जाता रहा है, लेकिन इस वर्ष माह जनवरी से नदी से रेता बजरी भरकर बड़ी संख्या में डंपर इस कच्चे मार्ग से आ रहे हैं। जिस कारण संपूर्ण मार्ग कीचड़ एवं फिसलन युक्त हो गया है। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को विद्यालय को आने जाने में अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। अनेक बच्चे व शिक्षक प्रतिदिन फिसल कर कीचड़ भरे मार्ग पर गिर जा रहे हैं। साथ ही तेज रफ्तार डंपर कीचड़ उछालते हुए चल रहे हैं। जिससे विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के कपड़े व जूते प्रतिदिन खराब हो रहे हैं। साथ ही विद्यार्थियों के दुर्घटनाग्रस्त होने की प्रबल आशंका बनी हुई है। विद्यालय प्रवेश द्वार पर इतना कीचड़ भरा पड़ा है कि विद्यालय में प्रवेश करना दूभर हो गया है। प्रधनाचार्य ने डीएम से विद्यार्थियों के हित में वाहनों का मार्ग परिवर्तित करने का अनुरोध किया है।