सूबेदार मानी चंद का निधन हुआ, शारदा घाट में हुआ अंतिम संस्कार

टनकपुर। ग्राम सभा आमबाग निवासी सूबेदार मानी चंद (81) का शनिवार को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शारदा घाट में किया गया। उनके पुत्र सेवानिवृत्त हवलदार विनोद चंद व प्रमोद चंद ने चिता को मुखाग्नि दी।

सूबेदार मानी चंद बंगाल इंजीनियर रेजीमेंट में अपनी सेवाएं दी थीं। उन्होंने भारत पाकिस्तान युद्ध 1965 व 1971 में सक्रिय भूमिका निभाई थी। उनके बड़े पुत्र हवलदार विनोद चंद बनबसा स्टेशन मुख्यालय सीएसडी कैंटीन व कनिष्ठ पुत्र प्रमोद चंद भारतीय स्टेट बैंक में प्रबंधक के पद पर सेवारत हैं। मानी चंद के निधन पर निधन पर गौरव सेनानी कल्याण समिति पूर्व सैनिक संगठन टनकपुर बनबसा के अध्यक्ष कै. भानी चंद, मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, भाजपा नेता दीपक पाठक, पूरन सिंह मेहरा, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, मुकेश जोशी, धर्मेंद्र चंद, पुष्कर चंद, देवेंद्र चंद, प्रकाश चंद, महेश चंद, मुकेश चंद, ग्राम प्रधान मोहनी चंद, कैप्टन गोविंद बल्लभ भट्ट, सूबेदार बुद्धि बल्लभ पांडे, हवलदार पुष्कर दत्त कापड़ी जिला पंचायत सदस्य, कैप्टन अमर सिंह मेहरा, सूबेदार बुद्धि बल्लभ पांडे, हवलदार जंग बहादुर थापा, हवलदार रुद्री चंद, कैप्टन उत्तम चंद, सूबेदार मोहन बहादुर चंद, सूबेदार आनंद बल्लभ जोशी, सूबेदार मेजर कृष्णानंद, हवलदार पुष्कर दत्त कापड़ी, गौरव जोशी आदि ने शोक जताया है।
