एसएसजे विवि अल्मोड़ा से आए हैरान करने वाले नतीजे, छात्रा को परीक्षाफल में मिले 600 में से 684 अंक
चम्पावत। एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के चम्पावत परिसर में अध्ययनरत बीएससी के एक छात्रा को परीक्षाफल में कुल अंक से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। परीक्षाफल देख कर सभी हैरत में पड़ गए। क्योंकि छात्रा को 600 में से 684 अंक प्राप्त हुए हैं।
बुधवार को एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की ओर से बीएससी पांचवे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया। लंबे समय बाद आए परिणाम से किसी के चेहरे पर खुशी थी तो किसी के मायूसी। एक छात्रा अपना परीक्षा परिणाम देखकर हैरान हो गई। वेबसाइट पर अपलोड अंकतालिका में उसके 600 में से 684 अंक अंकित हैं। इतने अंक पाकर छात्रा खुद को ठगा महसूस कर रही है। 600 अंक आते तो शायद छात्रा को एक बार के लिए विश्वास हो जाता, लेकिन लेकिन 84 नंबर अधिक आने से छात्रा व उसके मित्र अपने हंसी रोक नहीं पाए। जिसके बाद सभी को विवि की लापरवाह कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। छात्र संघ अध्यक्ष मुकेश सिंह महर ने कहा कि एसएसजे विश्वविद्यालय की खामियों के चलते छात्र-छात्राएं लगातार परेशान हो रहे हैं। कभी परीक्षा देने के बाद अंकतालिका में छात्र-छात्राओं को अनुपस्थिति दिखाना बड़ी समस्या होने लगी है। चम्पावत परिसर के परीक्षा नियंत्रक किरन कुमार पंत ने बताया कि वेबसाइट में अधिक अंक गलती से अंकित हो गए होंगे। इसे जल्दी ठीक कराया जाएगा।