टनकपुरनवीनतमहादसा

टनकपुर # ककराली गेट के समीप छोटा हाथी वाहन व मैक्स में हुई भिड़ंत, युवक का हाथ कट कर हुआ अलग

ख़बर शेयर करें -
https://champawatkhabar.comthe-injured-youth-died-in-the-accident-near-kakrali-gate-in-tanakpur/

टनकपुर। ककराली गेट के समीप एक छोटा हाथी वाहन व मैक्स जीप में भिड़ंत हो गई। हादसे में छोटा हाथी सवार एक युवक का हाथ कट कर अलग हो गया। उप जिला चिकित्सालय में उसके हाथ को जोड़ने के प्रयास किए गए। बाद में हालत गंभीर देखते हुए रेफर किया गया। मैक्स चालक को भी चोटें आई हैं।


जानकारी के अनुसार टनकपुर से बस्तिया की ओर पानी की सप्लाई करने जा रहे वाहन UK03/1805 (छोटा हाथी) को चम्पावत से टनकपुर की ओर आ रही अनियंत्रित मैक्स (UA04C/6996) ने गलत दिशा में आकर जोरदार टक्कर मार दी। मैक्स की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी चपेट में आकर छोटे हाथी में पीछे बैठे राकेश बिष्ट (22) पुत्र मदन सिंह बिष्ट निवासी छीनीगोठ का दायां हाथ कट कर अलग हो गया। हादसे की सूचना के बाद घायल राकेश बिष्ट को एम्बुलेंस से टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं डा. उमर ने बताया कि युवक का दाहिना हाथ कट कर अलग हो गया था। उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं मैक्स वाहन चालक वाहन चालक राजेन्द्र सिंह पुत्र जोत सिंह निवासी सिप्टी, चम्पावत को भी मामूली चोटें आई हैं। वॉटर सप्लाई करने वाली कंपनी के इंचार्ज ने हादसे की सूचना घायल युवक के परिजनों को दे दी है। परिजन उसे हायर सेंटर ले जा रहे हैं। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि मैक्स चालक का मेडिकल कराया जा रहा है। फिहाल छोटा हाथी वाहन स्वामी व घायल युवक के परिजनों की ओर से पुलिस को मामले की तहरीर नहीं दी गई है।

हादसे में घायल युवक का उपचार करते चिकित्सक व मैक्स जीप का चालक।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड