टनकपुर : 9.87 ग्राम स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार
टनकपुर/चम्पावत। जनपद में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के तहत पुलिस खासी सक्रिय है। टनकपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन लोगों से 9.87 ग्राम स्मैक बरामद की। साथ ही उनकी कार को सीज किया गया है।
एसपी अजय गणपति ने नगर निकाय स्थानीय सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर प्रभावी आदर्श आचार संहिता को लेकर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने को लेकर सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के तहत रविवार पांच जनवरी को टनकपुर में पुलिस टीम खटीमा हाईवे पर ज्ञानखेड़ा में चैकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान पुलिस ने ऑल्टो कार UK03TA/1267 में कुल 9.87 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। मामले को लेकर कोतवाली टनकपुर में धारा 08/21/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए लोगों में संजय गंगवार उर्फ सूमो पुत्र कल्लू सिंह निवासी वार्ड नं0 7 नियर रोडवेज बस अड्डा टनकपुर उम्र 30 वर्ष, मुजफ्फर हसन उर्फ समी पुत्र बदलू हसन निवासी मुख्य बाजार वार्ड नं0 8 थाना टनकपुर उम्र- 35 वर्ष व विवेक कुमार पुत्र स्व0 राजेश कुमार निवासी वार्ड नं0 5 थाना टनकपुर जनपद चम्पावत उम्र 28 वर्ष शामिल हैं। पुलिस टीम में एसएसआई सुरेन्द्र सिंह कोरंगा, मनिहारगोठ चौकी प्रभारी पूरण सिंह, हे0कानि0 हरिकिशन, कानि0 देवराज व उमेश गिरी शामिल रहे।