टनकपुर

टनकपुर : चारों ने आइसक्रीम फैक्ट्री का ताला तोड़कर सामान चुराया

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। यहां चोरों ने एक आइसक्रीम की फैक्ट्री का ताला तोड़कर सामान पर हाथ साफ कर लिया। फैक्ट्री स्वामी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मूल रूप से राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी गोवर्धन लाल सैन पुत्र रूपलाल ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि उसने तहसील रोड, टनकपुर में किराए के मकान में एक आइसक्रीम की फैक्ट्री लगाई है। बताया कि दीवाली के बाद सर्दी शुरू होने के कारण वह फैक्ट्री बंद कर अपने मूल निवास राजस्थान चला गया। तीन फरवरी को उसके मकान मालिक अनिल कुमार का फोन आया और बताया कि उसकी फैक्ट्री में लगा ताला टूटा हुआ है। अंदर रखा सामान चोरी हुआ है। टनकपुर पहुंचने पर पता लगा कि तीन गैस सिलेंडर, इलेक्ट्रानिक तराजू, टीवी, होम थिएटर, बैटरी, इनवर्टर, पंखा आदि सामान चोरी हुआ है। प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 331 (4), 305 (ए) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Ad Ad

Ad