जनपद चम्पावत

मलवा आने से तीन घंटे बंद रहा टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। बारिश के कारण मलवा आने से टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग करीब तीन घंटे तक जाम रहा। इस दौरान वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रही। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार सूखीढांग के पास चट्टान दरकने से एनएच पर मलबा आ गया। जिस कारण चम्पावत की ओर जाने वाले वाहनों को ककराली गेट पर ही रोक लिया गया। पिथौरागढ़ जाने वाले यात्री भी तीन घंटे तक टनकपुर में फंसे रहे। एनएच पर मलबा सुबह करीब चार बजे गिरा। जिसे साढ़े सात बजे तक हटाया जा सका। फिलहाल आवाजाही शुरू कर दी गई है। लेकिन कई स्थानों पर अभी भी बोल्डर गिर रहे हैं। खतरा बना हुआ है। लोग जान जोखिम में डाल कर यात्रा करने को विवश हैं।