टनकपुर # बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे फिर से कराने की मांग
टनकपुर। क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों ने आपदा का सर्वे दुबारा कराए जाने की मांग की है। वार्ड नंबर तीन के अंबेडकर नगर, सुभाष नगर व लोनिवि के पीछे के क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार पिंकी आर्या को सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा है कि सर्वे के दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के कई परिवार छूट गए हैं। इसलिए दुबारा सर्वे कर ऐसे परिवारों को हुए नुकसान का जायजा लिया जाए और उन्हें सरकारी सहायता प्रदान की जाए। ज्ञापन देने वालों में सुकुमार राय, मोना राम, पुष्पा, चंद्रा, लक्ष्मी समेत कई लोग शामिल रहे।