चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : जल ​जीवन मिशन के निदेशक ने किया पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मिशन निदेशक जल जीवन मिशन राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन विशाल मिश्रा द्वारा शनिवार को जनपद चम्पावत के ग्राम पंचायत सैलानीगोठ की देवीपुरा पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान योजना अन्तर्गत निर्मित ट्यूबवैल, पम्प हाउस, पाईप लाईनों के कार्यों का भी निरीक्षण किया। मिशन निदेशक द्वारा स्थानीय ग्रामीणों के आवासों पर भी पेयजल आपूर्ति का स्थलीय सत्यापन किया गया। जिसमें पेयजल आपूर्ति पर्याप्त दाब एवं उचित मात्रा प्राप्त हो रही है। निरीक्षण में कार्यों को गुणवत्तायुक्त पाया गया एवं कार्यों की गुणवत्ता पर सन्तोष व्यक्त किया गया।

Ad

मिशन निदेशक द्वारा ग्राम पंचायत सैलानीगोठ की निवर्तमान ग्राम प्रधान रमिला आर्या एवं समस्त वीडब्लूएससी सदस्यों के साथ राजस्व ग्राम के मध्य निशुल्क भूमि के दानदाता मोहन चंद का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही समिति एवं विभाग द्वारा किये गये निर्माण कार्यों की प्रशंसा की गयी। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान रमिला आर्या, इं० बिलाल यूनुस नोडल अधिकारी जल जीवन मिशन चम्पावत, वीके पाल अधिशासी अभियन्ता उत्तराखण्ड पेयजल निगम, बहादुर सिंह अपर सहायक अभियन्ता टनकपुर एवं वीडब्लूएससी सदस्य हीरा देवी, मंजू चंद, शान्ता चन्द, गीता मेहता एवं जयन्ती के साथ ही समस्त ग्रामवासी/फील्ड स्टाफ उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad