टनकपुर : डीएम ने खाता खतौनी संबंधी समस्या को तहसीलदार के माध्यम से मौके पर ही कराया हल, तहसील परिसर में डीएम ने लोगों की समस्याएं सुनीं
टनकपुर। जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने टनकपुर भ्रमण के दौरान तहसील सभागार में आम जनता की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ समाधान करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करना हमारा दायित्व है और इसलिए इस कार्य को ससमय करें और जनता को विभाग की योजनाओं से लाभान्वित करें।
इस दौरान प्रकाश चन्द्र खर्कवाल द्वारा खाता खतौनी संबंधी समस्या जिलाधिकारी के सम्मुख रखी। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही तहसीलदार के माध्यम से संबंधित की समस्या का समाधान कराया। इस दौरान क्षेत्र के शिवालय मंदिर परिसर में गंदगी के साथ ही सीवर का पानी आने की शिकायत के साथ ही मंदिर परिसर में गिरे पेड़ को हटाये जाने की समस्या रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान तथा अधिशासी अधिकारी नगरपालिका टनकपुर को समस्या के समाधान हेतु शीघ्र ही सैफ्टिकटेंक की सफाई करने के निर्देश दिये। साथ ही मंदिर समिति से सफाईकर का निर्धारित शुल्क लेने के निर्देश दिये। उन्होंने वन विभाग को मंदिर परिसर में गिरे पेड़ों को शीघ्र हटाये जाने हेतु निर्देश दिये।
इस दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा अवगत कराया कि गुदमी गांव में हाईवे के निर्माण से जल भराव की समस्या हो रही है, जिस कारण लोगों की फसलों को भी नुकसान हो रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त समस्या के समाधान हेतु एनएचएआई को निर्देश दिये। इसके साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में 04 उद्योग लगने हैं, पर सड़क का निर्माण नहीं होने से समस्या हो रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने लोनिवि को शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ब्यानधूरा से आये मंदिर समिति द्वारा सेलापानी तथा कठौल से पैदल मार्ग के सुधारीकरण की मांग की गयी, जिसके संबंध में जिलाधिकारी ने वन विभाग तथा पर्यटन विभाग को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
डीएम ने ब्यानधूरा मंदिर परिक्षेत्र में वन विभाग के माध्यम से फलों एवं फूलों के पौध लगाने के निर्देश भी दिये। क्षेत्र वासियों द्वारा ककनई में हैण्डपंप लगाने की मांग पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान को शीघ्र ही हैण्डपंप लगाने के निर्देश दिये, ताकि लोगों को पेयजल की सुविधाएं आसानी से मिल सके। ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण तथा मंदिर क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण करने की भी मांग रखी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जाय। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को मानसून काल में संवेदनशील रह कर तथा आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिये और मानसून काल में किसी भी आपदा से निपटने हेतु तत्परता से कार्य करने को कहा। इस दौरान उप जिलाधिकारी आकाश जोशी, सीओ अविनाश वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।