चंपावतटनकपुर

टनकपुर : जांच में अवैध खनन की पुष्टि के बाद वन विभाग ने हटवाई जेसीबी

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। वन विभाग की ओर से खनन क्षेत्र से लगे शारदा नदी के तट पर बनाए जा रहे स्पर निर्माण की आड़ में रात के वक्त जेसीबी से अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा था। प्रशासन की जांच में इसकी पुष्टि के बाद वन विभाग ने ठेकेदार की जेसीबी हटा दी है।

1.80 लाख घनमीटर खनिज निकासी के लक्ष्य के साथ शारदा में फरवरी से खनन शुरू हुआ है। वन निगम के मुताबिक अगले दस दिनों में निकासी लक्ष्य लगभग पूरा हो जाएगा। हालांकि जल एवं मृदा आयोग की टीम के सर्वे के बाद निकासी लक्ष्य और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। इधर वैधानिक तरीके से खनन के साथ ही अवैध खनन होने की लगातार शिकायत पर एसडीएम सुंदर सिंह ने तहसीलदार पिंकी आर्या को जांच सौंपी थी। एसडीएम ने बताया कि जांच में रात के वक्त जेसीबी से अवैध खनन की पुष्टि हुई है। अग्रिम कार्रवाई के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई है। एसडीएम ने वन निगम के खनन प्रबंधक से अवैध खनन रोकने के लिए विभाग की ओर से अब तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। वन क्षेत्राधिकारी शारदा रेंज महेश सिंह बिष्ट ने कहा है कि शिकायत के बाद निर्माण कार्य में लगी जेसीबी हटा दी गई है। इसके अलावा अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए टीमें गठित कर निगरानी की जा रही है। रात के वक्त भी टीमें खनन क्षेत्र में निगरानी कर रही हैं।