टनकपुरनवीनतम

टनकपुर : वन कर्मियों ने लकड़ी से लदा ट्रक पकड़ा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। वन विभाग के शारदा रैंज की टीम ने खैर की लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ कर सीज कर दिया। जब्त लकड़ी की कीमत दो लाख रुपये बताई जा रही है। विभाग ने ट्रक को जब्त कर चालक को मुचलके पर छोड़ दिया है। लकड़ी कहां से आई और कहां जा रही थी, अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है।

वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बिचई के पास घेराबंदी कर लकड़ी से लदा ट्रक पकडना चाहा, लेकिन चालक ने ट्रक को भगा दिया। वन कर्मियों ने नौ किलोमीटर दूर बनबसा पाटनी तिराहे के पास ट्रक संख्या यूपी26टी/1972 को पकड़कर चालक को हिरासत में ले लिया। रेंजर पीसी जोशी ने बताया कि ट्रक में 40 क्विंटल अवैध खैर की लकड़ी जब्त की गई है। खैर की लकड़ियों के उपर 10 क्विटंल कुकाट की लकड़ी भरी हुई थी। ट्रक को वन विभाग कार्यालय पर सीज कर दिया गया है, जबकि चालक इशाक अहमद पुत्र मोहम्मद कादिर, निवासी लकड़ी मंडी पीलीभीत को मुचलके पर छोड़ दिया गया है। बताया जा रहा है कि कैंटर आमिर खान वार्ड नंबर सात, पकड़िया नौगवां, पीलीभीत का है। टीम में ककराली गेट इंचार्ज महेश सिंह अधिकारी, यशवंत संभल, पुष्पेंद्र राना आदि शामिल रहे।