जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : किरोड़ा नाले में पांच दिन के भीतर बांध बना कर चैनेलाइजेशन करने के निर्देश, डीएम व एसपी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मंगलवार को जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे एवं पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने टनकपुर के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपदा व बाढ़ प्रभावितों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं तथा मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने घसियारा मंडी, नायकगोठ, हनुमान गढ़ी, पूर्णागिरी बिहार आदि क्षेत्रों में जाकर बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया तथा प्रभावितों से उनकी समस्या सुनीं। जिलाधिकारी ने किरोड़ा नाले में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई विभाग को पांच दिन के भीतर किरोड़ा नाले में बंधा बना कर उसमें चैनलाइजेशन करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी आकाश जोशी, सीओ शिवराज सिंह राणा, कोतवाल योगेश उपाध्याय, ईओ नगर पालिका भूपेंद्र प्रकाश जोशी, सिंचाई विभाग के एसडीओ आरके यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड