Friday, October 25, 2024
Latest:
टनकपुरनवीनतम

टनकपुर: बारिश से हुए नुकसान का मुआवजा देने व किरोड़ा से हो रहे नुकसान से बचाव की मांग की

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पिछले पांच छह दिनों से लगातार हुई बारिश से जनपद चम्पावत के मैदानी क्षेत्र टनकपुर और बनबसा में भारी नुकसान हुआ है। अतिवृष्टि के कारण आई बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया। साथ ही बाढ़ प्रभावित लोगों से भी मुलाकात की। इसी बीच भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर किरोड़ा नाले के कारण होने वाले नुकसान से बचाव के लिए त्वरित कार्यवाही करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। अपने ज्ञापन में भाजपा नेता पाठक ने कहा कि किरोड़ा पुल के समीप से किरोड़ा नाले का तेज बहाव टनकपुर शहर की ओर हो गया है। जिसके कारण टनकपुर के ककरालीगेट, बोरागोठ, नायकगोठ, वार्ड नंबर 9, वार्ड नंबर 1 में जल भराव हो जा रहा है। जिससे आम जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से यह क्षेत्र किरोड़ा नाले के कारण बरसात के दिनों में बाढ़ का दंश झेल रहे हैं। उन्होंने आम जनता की समस्या को देखते हुए क्षेत्र को किरोड़ा नाले के कारण हो रहे नुकसान से बचाने के लिए त्वरित कार्यवाही करने की मांग की है।

सीएम को बताया गया कि ग्राम सैलानीगोठ में राष्ट्रीय राजमार्ग पूर्वी बिचई में बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस गया। जिससे उन्हें काफी क्षति पहुंची है। सीएम से ग्रामीणों को हुई क्षति का आंकलन कर मुआवजा दिलाने की मांग की। वहीं सभासद कपिल उप्रेती ने शारदा घाट में हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की। पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन रावत ने ककराली गेट, आमबाग, ज्ञानखेड़ा, पूर्वी बिचई एवं विष्णुपुरी कॉलोनी में जल भराव होने से हुए नुकसान का आंकलन कर लोगों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। उन्होंने किरोड़ा पुल के पास स्थाई बंधा बना कर उसे चैनलाइज करने की भी मांग उठाई।