टनकपुर : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिक संस्थान में हुअस अंतरराष्ट्रीय योग सेमिनार का आयोजन
टनकपुर। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान में मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, आयुष मंत्रालय-भारत सरकार, नवयोग सूर्योदय सेवा समिति टनकपुर एवं डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिक संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय योग सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. नवदीप जोशी (संस्थापक नवयोग सूर्योदय सेवा समिति ), डॉ. लोकेश मुनि जी (संस्थापक, अहिंसा विश्व भारती), डॉ. देवी दत्त जोशी, योगाचार्य मंजरी जोशी, समाजसेवी रोहताश अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस सेमिनार में डॉ. अमित अग्रवाल ने योग के महत्व एवं शरीर में उनके प्रभाव के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से योग को अपनाने का आह्वान किया। डॉ. अल्का गुप्ता ने थाईलैंड से ऑनलाइन माध्यम से सेमिनार को संबोधित किया और उन्होंने सूर्य नमस्कार के वैज्ञानिक और पौराणिक महत्व के बारे में बताया।
मुख्य वक्ता महेश प्रसाद सिलोरी एवं मुख्य वक्ता विक्रम सिंह ने सूर्य नमस्कार के वैज्ञानिक महत्व और सांस्कृतिक महत्व की जानकारी दी। उन्होंने सूर्य नमस्कार करने की मुद्राएं और उनके शारीरिक लाभ बताए। सेमिनार के समापन पर डॉ. नवदीप जोशी ने निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समस्त शिक्षक गण, स्टाफ एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।