टनकपुर

टनकपुर # मजदूर परिवारों ने उठाई सफेद राशन कार्ड बनाने की मांग, प्रदर्शन किया

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। नगर की घसियारा मंडी मलिन बस्ती के मजदूर एवं गरीब परिवारों के लोगों ने उनके सफेद राशन कार्ड (गरीबी रेखा से नीचे वाले) बनाए जाने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। बाद में एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा।
सभासद योगेश पांडेय एवं कपिल उप्रेती के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचे गरीब व मजदूर परिवार के लोगों ने कहा कि वर्तमान में उनका पीला राशन कार्ड हैं, जबकि वे सफेद कार्ड के हकदार हैं। सफेद राशन कार्ड न होने उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वे अपनी मांग को लेकर कई बार पूर्ति निरीक्षक से मिल चुके हैं, लेकिन उन्हें इस बार नियम कानूनों का हवाला देकर टरका दिया जाता है। वे सभासदों के साथ ही पूर्ति निरीक्षक से मिले, लेकिन उनके सफेद राशन कार्ड नहीं बनाए गए। लोगों ने एसडीएम को बताया कि कुछ माह पहले क्षेत्र के कुछ लोगों के सफेद कार्ड बनाए गए हैं, लेकिन कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं। गरीब मजदूरों ने एसडीएम से सफेद राशन कार्ड बनाए जाने की गुहार लगाई। प्रदर्शन करने वालों में संजीव, सरिता, ममता, माला, सुखदेई, सरस्वती देवी, लता, लक्ष्मी, माया देवी, रेखा देवी, प्रेमवती, पूजा, विमला, इंद्रा देवी, सोनी, गंगाराम, राज शर्मा, सरिता ​देवी आदि शामिल रहीं।

Ad