जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर: नवागंतुक एसडीएम जोशी ने कार्यभार संभाला, समीक्षा बैठक की

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मां पूर्णागिरि तहसील में 31 जुलाई को उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह के सेवानिवृत्त के बाद एसडीएम का पद रिक्त चल रहा था। पौड़ी से स्थानांतरित होकर आए एसएडीएम आकाश जोशी ने उप​ जिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वे तहसील के 15वें एसडीएम होंगे। कार्यभार ग्रहण करने के बाद मां पूर्णागिरि तहसील में तैनात कार्मिकों अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर चल रहे कार्यों की जानकारी ली।

उन्होंने 14 अगस्त की देर शाम से बंद चल रहे टनकपुर-पूर्णागिरी मार्ग के बांटनागाड का स्थलीय निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी आकाश जोशी ने बताया कि टनकपुर-पूर्णागिरी मार्ग विगत कुछ समय से बंद चल रहा है। जिसे जल्द खोले जाने को लेकर संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया है। बताया कि देर शाम तक मार्ग सुचारू होने के आसार हैं। मानसून सत्र के दौरान तहसील क्षेत्र के अंतर्गत जो भी नुकसान हुआ है, उसके आंकलन के सभी विभागों को निर्देश दिए हैं। बैठक में प्रभारी तहसीलदार पिंकी आर्य, अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी, एसडीओ सिंचाई आरके यादव, एई लोनिवि लक्ष्मण सिंह सामंत, प्रधान सहायक जीवन सिंह मलवाल, रजिस्ट्रार कानूनगो प्रदीप जुकरिया, कानूनगो एसके उनियाल आदि मौजूद रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड