टनकपुरनवीनतमशिक्षा

टनकपुर : स्थापना दिवस पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता कार्यक्रम

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के तत्वाधान में रविवार को महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय नियमित शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का प्रारंभ लक्ष्य गीत के साथ किया गया। इसके बाद स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। स्वच्छता कार्यक्रम के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन दिवस के अवसर पर चलाई गई आयुष्मान भव कार्यक्रम के अंतर्गत रक्तदान हेतु समाज को जागरूक करने करने के लिए टनकपुर बाजार में जागरूकता रैली निकाली गई।

Ad

शिविर के बौद्धिक सत्र में डॉ. किरण द्वारा स्वयंसेवकों को डेंगू बीमारी से के लक्षण उसके बचाव के उपाय की जानकारी दी गई। डॉ. पंकज उप्रेती द्वारा उत्तम स्वास्थ्य के गुण बताए गए और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुषमा मक्कड़ द्वारा स्वयंसेवकों को ई रक्त कोष ऐप पर पंजीकरण करने को लेकर प्रेरित करने के साथ-साथ सभी स्वयंसेवकों का पंजीकरण कराया गया। साथ ही आभा आईडी बनाने की प्रक्रिया भी बताई। कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य प्रो. एसके कटियार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कार्यक्रम में डॉ. पंकज उप्रेती, डॉ. किरण, धर्मेंद्र गिरी, पवन रावत, जितेंद्र, भरत प्रकाश एवं समस्त स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

Ad