उत्तराखण्डखेलनवीनतम

खटीमा के सगे भाई निखिल व देवांस का उत्तराखंड राज्य फुटबॉल टीम में हुआ चयन, अंडर 17 जूनियर व अंडर 14 सब जूनियर टीम का बनेंगे हिस्सा

ख़बर शेयर करें -

उधमसिंह नगर जनपद के सीमांत खटीमा के चकरपुर निवासी सगे भाई निखिल चंद व देवांश चंद का उत्तराखंड की अंडर 17 जूनियर व अंडर 14 सब जूनियर वर्ग की फुटबॉल टीम में चयन हुआ है। वे उत्तराखंड की टीम से मध्य प्रदेश व आंध्र प्रदेश में होने वाली राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

निखिल चंद मध्य प्रदेश के जबलपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने पहले ही रवाना हो चुके हैं। प्रतियोगिता 25 सितंबर से शुरू होगी। निखिल के छोटे भाई देवांश रविवार को अपने कोच व अन्य खिलाड़ियों के साथ रवाना होंगे। निखिल व देवांश ने हल्द्वानी में उत्तराखंड फुटबॉल कोच अख्तर अली के निर्देशन में आयोजित कैंप में प्रतिभाग कर अंडर 17 व अंडर 14 आयु वर्ग की उत्तराखंड फुटबॉल टीम में अपना स्थान बनाने में कामयाबी पाई है। दोनों भाई अमेनिटी स्पोर्ट्स कॉलेज रूद्रपुर के छात्र हैं। कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर सुभाष अरोरा ने दोनों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

मालूम हो कि इससे पूर्व निखिल लंदन में विश्व के प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब अर्सनेल क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल को अपनी कप्तानी में जीत प्रतिभा के झंडे गाड़ चुके हैं। इसके अलावा निखिल देश के प्रतिष्ठित सुब्रतो कप, आई लिंग सहित कई राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिताओं में अपना हुनर दिखा चुके हैं। जबकि निखिल के छोटे भाई देवांश भी अपने बड़े भाई के नक्शे कदम में चल उत्तराखंड के खेल महाकुंभ व कुमाऊं के प्रतिष्ठित मुनस्यारी कप को जीत अपनी खेल हुनर को दिखा चुके हैं। खटीमा के चकरपुर निवासी आर्मी जवान मोहन चंद राजपूत व गीता राजपूत के पुत्र निखिल व देवांश के उत्तराखंड राज्य फुटबॉल टीम में चयनित होने पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। गौरतलब हो कि निखिल चंद राजपूत व देवांश चंद राजपूत वरिष्ठ पत्रकार हीरा राजपूत, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विनोद राजपूत, विजय राजपूत व चकरपुर की पूर्व ग्राम प्रधान कमला राजपूत के भतीजे हैं। निखिल व देवांश के दादा बीरबल चंद राजपूत वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी होने के साथ यूकेडी के वरिष्ट नेता रहे हैं।