चंपावतटनकपुर

टनकपुर: आउट सोर्स कर्मियों को सात माह से नहीं मिला वेतन, अब सीएम से लगाई गुहार

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। सात माह से वेतन ना मिलने पर वन विभाग के आउट सोर्स कर्मियों ने सीएम कैम्प कार्यालय में पहुंच कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिसमें उन्होंने समय पर वेतन दिलवाए जाने की गुहार लगाए जाने के साथ ही उपनल कर्मियों के समान वेतन देने की मांग उठाई है।


दैनिक संविदा आउटसोर्स श्रमिक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश चंद ने कहा है कि बीते सात माह से वेतन ना मिलने की वजह से सभी लोगों की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय हो गई है। वह लोग सेलरी ना मिलने की वजह से बच्चों के स्कूल की फीस नहीं भर पा रहे हैं। घर गृहस्थी चलाना भी मुश्किल हो रहा है। सभी दैनिक संविदा आउटसोर्स श्रमिक आर्थिक रूप से खासे परेशान हैं। इसके साथ ही कहा गया है कि उन्हें महंगाई के समय में उन्हें मेहनताना भी बेहद कम दिया जा रहा है। श्रमिकों ने सीएम धामी से वेतन का भुगतान करवाने व उपनल कर्मियों के समान वेतन दिए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालोें में रमेश चंद, डूंगर सिंह, गीता देवी, पुष्पा पाण्डे, योगेश जोशी, इंद्र सिंह, मोहन उप्रेती, कौशल और अमित शामिल रहे।