टनकपुरनवीनतम

अवैध खनन भंडारण पर प्रशासन सख्त, छापामारी अभियान शुरू

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। अवैध खनन भंडारण को लेकर प्रशासन एक्शन मोड पर आ गया है। गुरुवार को एसडीएम आकाश जोशी व खान अधिकारी चित्रा ने संयुक्त रूप से खनन भंडारण क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने चार खनन भंडारणों का निरीक्षण किया। इसके बाद खनन भंडारण करने वाले खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया। एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि खान अधिकारी के संयुक्त चेकिंग में आज चार खनन स्टॉक पर छापामारी की गई। जिसमें खच्चर पड़ाव में ललित जोशी व रेनू जोशी तथा विष्णुपुरी कॉलोनी में कमल खर्कवाल व राजू खर्कवाल के स्टॉक की नाप जोख की गई। बताया कि जिसमें भी अनियमितता पाई जाएगी, उसे सीज किया जाएगा।

Ad
Ad Ad Ad Ad