टनकपुर : उच्च शिक्षा निदेशक से वार्ता के बाद स्थगित की भूख हड़ताल
सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी ने कॉलेज पहुंच कर आंदोलनकारी छात्रों से की वार्ता
टनकपुर/चम्पावत। सीएम धामी के निर्देश पर कैंप कार्यालय टनकपुर के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल एवं एसडीएम आकाश जोशी ने मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय पहुंच कर विभिन्न मांगों को लेकर भूख हड़ताल कर रहे छात्र-छात्राओं से वार्ता की। उन्होंने छात्र-छात्राओं और महाविद्यालय स्टाफ से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। नोडल अधिकारी के आश्वासन के बाद छात्रों ने भूख हड़ताल स्थगित कर दी है।
मालूम हो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी विभिन्न मांगों को लेकर कुछ समय से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ छात्र भूख हड़ताल पर भी बैठे हैं। जिसका संज्ञान में लेते हुए आज मंगलवार को सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार बृजवाल ने उच्च शिक्षा निदेशक से छात्र संघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, छात्र नेता मनीष बिष्ट के नेतृत्व में मौजूद छात्र-छात्राओं की फोन पर वार्ता कराई। वार्ता के बाद छात्र-छात्राओं ने अपनी भूख हड़ताल स्थगित कर दी। वार्ता में उच्च शिक्षा निदेशक ने छात्रों को आश्वासन दिया कि वे जल्द ही महाविद्यालय आकर समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि हमारे द्वारा उच्च शिक्षा निदेशक से वार्ता पर भूख हड़ताल स्थगित कर दी गई है, लेकिन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। जब तक सब मांग पूर्ण नहीं हो जाती हैं तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य अनुपमा तिवारी एसके कटियार सहित कैंप कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी राजपाल सिंह चौहान व शशांक पांडेय, बृजेश जोशी सहित आदि लोग मौजूद रहे।


