टनकपुर निवासी समृद्धि अग्रवाल होगी गणतंत्र दिवस पर सम्मानित, क्षेत्र में खुशी की लहर
टनकपुर। नोजगे पब्लिक स्कूल की छात्रा टनकपुर निवासी समृद्धि अग्रवाल पुत्री दर्पण अग्रवाल का गणतंत्र दिवस परेड 2023 के लिए चयन हुआ है। समृद्धि की उपलब्धि पर परिवार सहित क्षेत्र में खुशी की लहर है। समृद्धि के पिता दर्पण अग्रवाल टनकपुर में सर्राफा व्यवसाई हैं। जानकारी के मुताबिक भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की ओर से वीरगाथा 2.0 प्रोजेक्ट का आयोजन पूरे भारतवर्ष में 22 नवंबर 2022 को कराया गया। इसमें पूरे भारतवर्ष से 25 विद्यार्थियों का चयन रक्षा मंत्रालय द्वारा किया जाना था। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को अपने प्रोजेक्ट किसी भी गैलेंट्री अवॉर्ड विनर के बारे में और उनके जीवन से हमें क्या शिक्षा मिलती है विषय पर कविता निबंध वीडियो या चित्रकला के माध्यम से दर्शाना था। इस प्रतियोगिता का परिणाम मंगलवार 3 जनवरी को आया है। जिसमें विद्यालय की छात्रा समृद्धि अग्रवाल की वीडियो का चयन भारत के टॉप 25 विद्यार्थियों में किया गया है।
जिसके परिणाम स्वरूप समृद्धि को भारत सरकार की ओर से 10,000 रुपये का पुरस्कार एवं दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड का निमंत्रण का मौका भी मिला है। विद्यालय के प्रधानाचार्य आरिज अल्वी ने बताया कि उत्तराखंड में इस मुकाम को हासिल करने वाली समृद्धि अग्रवाल पहली छात्रा है। आज विद्यालय प्रांगण में विद्यालय की छात्रा समृद्धि अग्रवाल एवं उनके परिवार को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई है। इस मौके पर एचसी पंत, आरपी पंत, वीरेंद्र सिंह, डॉ अनिल शर्मा, मोहम्मद उस्मान, रामप्रसाद, आमिर अली, अमित जोशी, धीरज गुप्ता, दीपक गुंबर, ममता चंद मीनू सक्सेना सहित तमाम अध्यापक मौजूद रहे।