टनकपुरनवीनतम

टनकपुर : दीपावली के लेकर एसडीएम ने व्यापारी एवं विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। तहसील सभागार में दीपावली पर्व पर व्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम आकाश जोशी ने विभागीय अधिकारियों व व्यापारियों के साथ बैठक की। जिसमें होटल व्यवसायियों से घरेलू सिलेंडर व समस्त व्यापारियों से पॉलिथीन का उपयोग न किए जाने को कहा गया। वहीं पटाखा व्यापारियों से कहा कि वे बगैर लाइसेंस के पटाखे नहीं बेचें। पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका के अधिकारियों को यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने एवं दीपावली बाजार को व्यवस्थित रूप से लगाए जाने के निर्देश दिए। कहा गया कि पटाखा बाजार गांधी मैदान में लगेगा। एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि दीपावली पर्व पर पटाखे पटाखा बाजार में ही बेचे जा सकेंगे। बैठक में सीओ अविनाश वर्मा, ईओ नगर पालिका भूपेंद्र प्रकाश जोशी, व्यापार मंडल अध्यक्ष शाहिद हुसैन, अंकित अग्रवाल, संजय पांडे सहित आदि मौजूद रहे।

Ad

Ad Ad Ad