जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : एसडीएम ने फागपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मां पूर्णागिरि तहसील के ग्राम सभा फागपुर में विगत 8 जुलाई को मूसलाधार बारिश से ग्रामीणों को आवास तथा खेतों में पानी भर जाने के फसल एवं घरों पर रखे सामान का नुक़सान हुआ है। एसडीएम आकाश जोशी ने शुक्रवार को राजस्व विभाग, एनएचआई, पीडब्ल्यूडी एवं रेलवे के अधिकारियों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में हुई क्षति का आंकलन किया। साथ ही मुआवजे और सरकारी सुविधाएं मुहैया कराए जाने के संबंध में ग्रामीण से वार्ता की गई। वहीं फागपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप जल भराव हो जाने के कारण मार्ग जेसीबी के माध्यम से सड़क एवं रेलवे क्रॉसिंग काटकर जल की निकासी का प्रबंध कराया। वहीं एनएचआई के अधिकारियों को मार्ग को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अभी तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 1500 परिवारों की आंशिक क्षति की सूची बना दी गई है। जिसमें से 500 लोगों को राहत राशि के चेक वितरित किए जा चुके हैंं। आगे का कार्य गतिमान है। वहीं दूसरी ओर जल भराव वाले क्षेत्रों में टीम गठित कर प्रत्येक दिन निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। जल भराव जैसे क्षेत्रों में तत्काल संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ जल निकासी का कार्य भीगतिमान है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में नुकसान के आंकलन के लिए आईटीआई एवं ग्राम विकास अधिकारी की संयुक्त टीम गठित कर करवाई की जा रही है।