टनकपुर

टनकपुर : एसडीएम ने नगरपालिका का किया निरीक्षण, कमियों को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने शनिवार को नगरपालिका परिषद का निरीक्षण किया। उन्होंने कर संग्रहण, लेखा-जोखा, निर्माण, मुख्यमंत्री घोषणा, ट्रचिंग ग्राउंड सहित अन्य कार्यों की फाइलों को देखा। उन्हें कर संग्रहण में कमी देखने को मिली। साथ ही मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल गौशाला निर्माण के कार्य एवं दस्तावेजों में भी देखी। उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि टैक्स कलेक्शन में कमी, मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल गौशाला निर्माण के तैयारी हेतु डीपीआर तैयार नहीं पाई गई है। एसडीएम ने नगरपालिका में तैनात दो कर्मचारियों वरिष्ठ लिपिक बसंतराज चंद और हरी दत्त पंत को एसीपी का लाभ नही मिलने पर जताई नाराज़गी। साथ ही तत्काल लाभ दिए जाने के निर्देश दिए। सभी कमियों को एक सप्ताह के अंदर कमियों को दुरुस्त करते हुए सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी, वरिष्ठ सहायक जीवन सिंह मलवाल, वरिष्ठ लिपिक बसंत राज चंद, जेई लक्ष्मण सिंह बोहरा, विनोद बिष्ट, अनुराधा आदि मौजूद रहे।