टनकपुर : छात्र छात्राओं, पुलिस व विभिन्न संस्थाओं ने किया पौधारोपण
टनकपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर थाना पर्यावरण संस्था टनकपुर की ओर से थाना परिसर में पौधारोपण किया गया। प्रभारी कोतवाल बीएस बिष्ट के नेतृत्व में थाना टनकपुर में नियुक्त अधिकारी कर्मचारी गण द्वारा पर्यावरण संस्था टनकपुर के साथ मिलकर थाना परिसर में छायादार व फलदार वृक्षों के पौधे लगाए गए। पुलिस की ओर से पर्यावरण संस्था की टीम को महिला संबंधी अपराध, साइबर अपराध, यातायात के नियमों के संबंध में जागरूक किया गया। साथ ही नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी देते हुए नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया। दूसरी ओर ‘वृक्ष लगाओ धरा बचाओं’ के नारे के साथ राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। जिसके तहत महाविद्यालय में विभिन्न प्रजाति के छायादार तथा फलदार वृक्षों नीम, अशोक, आम, अमरूद आदि के पौधे लगाए गए। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अनुपमा तिवारी ने छात्र छात्राओं से अधिकाधिक पौधे लगाने का आहवान किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने पोस्टर एवं चार्ट बनाये। शशांक गोयल ने विद्यालय को पौधे भेंट किये। कार्यक्रम में डॉ. अब्दुल शाहिद, डॉ. सुमन कुमारी, डॉ. सुल्तान सिंह यादव, डॉ. सुषमा मक्कड़, डॉ. विमल जोशी, डॉ. होशियार सिंह, डॉ. ब्रहमा नंद, डॉ. किरन दानू, भरत राज ओझा, धर्मेन्द्र गिरी, शशांक गोयल, नितिन मंगला, हर्षित, मनीष, खुशी चन्द अनिरूद्ध, प्रवेश प्रकाश, दिनेश चन्द व अन्य छात्र/छात्रायें उपस्थित रहीं।

