टनकपुर : प्रधान के पिता से मारपीट के मामले की निष्पक्ष मांग को लेकर ग्रामीण एसडीएम से मिले
टनकपुर। करीब एक सप्ताह पहले छीनीगोठ में अवैध खनन को लेकर ग्राम प्रधान के पिता के साथ हुई मारपीट के मामले में आरोपी बनाए गए युवक के समर्थक ग्रामीण सोमवार को एसडीएम सुंदर सिंह से मिले। उन्होंने आरोपी बनाए गए युवक को झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।
पिछले दिनों अवैध खनन को लेकर हुई मारपीट के बाद ग्राम प्रधान के पिता दिनेश चंद्र जोशी ने छीनीगोठ निवासी संजय चौड़ाकोटी के खिलाफ केस दर्ज कराया। आरोपी संजय का कहना है कि उसका अवैध खनन और उसमें लिप्त डंपर से कोई लेना-देना नहीं है। आरोप है कि ग्राम प्रधान के पिता ने उसे रंजिश के तहत झूठे केस में फंसाया है। उसका कहना है कि घटना वाली रात जब वह घटना स्थल पर पहुंचा तो वहां ग्राम प्रधान के पिता ने बीच सड़क पर बाइक खड़ी कर डंपर रोक रखा था। उसने जब रास्ते से गाड़ी हटाने को कहा तो वे गालीगलौज कर अभद्र व्यवहार करने लगे। ज्ञापन देने वालों में पंकज मुरारी, प्रदीप जोशी, विजय सिंह, सूरज, मनीष सिंह विष्ट, हेम गहतोड़ी, सुरेश चौड़कोटी, सुमित चौड़ाकोटी, राजन जोशी, रमेश जोशी आदि शामिल थे।